Wheat Rates Today: गेहूं की सरकारी बिक्री नहीं हुई तो कीमत तीन हजार तक जा सकती है।

Wheat Rates Today : आज गेंहू के बाजारों में तेजी रहेगी या मंदी , गेंहू का भाव कब तक बढेगा २०२४ में और कितना बढेगा सभी प्रकार की जानकारी आज की उक्त पोस्ट के अंदर दिया गया है .

उस समय त्योहारी सीजन से आटा और मैदा की सरकारी बिक्री शुरू होने की उम्मीद थी। ऐसे में मिलों के पास ज्यादा माल नहीं था। अब स्टॉक बहुत कम है। नतीजतन कीमतों में उछाल आ रहा है। त्योहारी सीजन नजदीक होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा गोदामों में रखे स्टॉक को खुले बाजार में नहीं देने से कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।

सरकार खुले में नीलामी कर सकती है गेंहू की

इस समय केंद्रीय पूल में गेहूं का काफी स्टॉक है। समझा जा रहा है कि शुरुआती चरण में सरकार ओएमएसएस के तहत बिक्री के लिए 25 लाख टन गेहूं का स्टॉक (wheat stock news) रख सकती है। थोक खरीदारों- आटा मिलर्स और प्रोसेसर्स को अभी सरकारी गेहूं की सख्त जरूरत है, क्योंकि घरेलू बाजारों में इस महत्वपूर्ण खाद्यान्न की आवक काफी कमजोर है और कीमतें ऊंची चल रही हैं। उम्मीद है कि अगले महीने से गेहूं की बिक्री शुरू हो सकती है।

इसे भी जाने –

Soyabean Mandi Bhav : सोयाबीन की बिक्री तेज से सोयाबीन का भाव उछला

sarso ka bhav kab badhega 2024 : क्या साल 2024 में सरसों का भावबढेगा ?

पिछले वित्तीय वर्ष में 28 जून 2023 से 28 फरवरी 2024 तक इस अवधि में केंद्रीय पूल से 94 लाख टन से अधिक गेहूं की रिकॉर्ड बिक्री बाजार में हुई थी। आटा और मैदा के दाम भी बढ़ने लगे हैं। आटा खुदरा विक्रेताओं को 3150 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। उपभोक्ताओं को छोटे पैक में 3400 रुपये तक खरीदना पड़ रहा है। मिलों के भाव गेहूं आटा 1575-1590, मैदा 1650-1675, रवा 1730-1750 और बेसन 4900-5000 रुपये प्रति बोरी हैं।

आज का गेंहू का भाव Genhu ka bhav aaj ka

सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर छावनी अनाज मंडी में अवकाश रहा, लेकिन मंडी के बाहर निजी तौर पर कुछ जिंसों का सीमित तरीके से कारोबार हुआ।

इंदौर में निजी कारोबार में गेहूं मिल क्वालिटी 2725-2750, मालवराज गेहूं 2800-2825, लोकवन 2850-3200, पूर्णा 2850-3100, चंदौसी 3800-4500, मक्का नई 2100, पुरानी 2550-2600, ज्वार 2200-4500 रुपए प्रति क्विंटल। तुवर दाल की अच्छी मांग के चलते भाव में तेजी रही। तुवर दाल में करीब 200 रुपए की तेजी रही। निजी क्षेत्र में चना भी 7850-7900 रुपए बोला गया। ऊंचे भाव पर धीमी लिवाली के चलते भाव कम हुए और बिकवाली हुई।

गेंहू में तेजी कब आएगी 2024 (Wheat Rates Today)

अब बाजार भी गेहूं की कीमतों में उछाल को लेकर चिंतित है। मिलें अब 2850 से 2900 के बीच भाव बता रही हैं। आशंका है कि अगर सरकार ने जल्द गेहूं की बिक्री शुरू नहीं की तो भविष्य में त्योहारी मांग के चलते मिल क्वालिटी का गेहूं 3000 रुपये बिकने लगेगा।

कई व्यापारी कह रहे हैं कि अगर सरकार सितंबर के अंत में गोदामों को बिक्री के लिए खोल भी देती है तो भी अक्टूबर-नवंबर में गेहूं 3000 से ऊपर ही बिकेगा।