Soyabean Mandi Bhav : घटी कीमत पर सोयाबीन की बिक्री में सुधार देखा गया है। यही वजह है कि जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए तेज होकर 4650 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। एक दिन पूर्व इसमें इतनी ही मंदी आई थी। अंतर्राष्टां रीय खाद्य तेल वायदा में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन इससे पूर्व निवेशकों की मजबूत लिवाली से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 25 सेंट प्रति पौंड तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 29 रिंगिट प्रति टन की तेजी आने की सूचना मिली थी। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में मंदी की आशंका नहीं है।
सोयाबीन मंडी भाव आज का (Soyabean Mandi Bhav)
Mandi Rate : आज के सोयाबीन के भाव निम्न है
जालना -4200/4225
बार्शी -4000/4275 आवक -2000 क्विंटल
दर्यापुर -4000/4200 आवक -500 क्विंटल
लातूर -4300/4400-25 आवक -10,000 क्विंटल
अकोला -4000/4275-15
खामगाँव -3500/4200 आवक -3000 क्विंटल
नागपुर -3500/4100-50 आवक -300 क्विंटल
अमरावती -4000/4175+0 आवक -2000 क्विंटल
हिंगणघाट -3800/4390+10आवक -1450 क्विंटल
उदगीर -4270/4280+0
आवक (ARRIVAL)-2500 क्विंटल
नांदेड़ (NANDED)-4000/4250-25 आवक -500 क्विंटल
इंदौर -4400/4500+0
विदिशा -3500/4280 आवक (ARRIVAL)-1500 क्विंटल
गदरवाड़ा (GADARWADA)-4100/4250 आवक -400 क्विंटल
खुरई (KHURAI)-3800/4100
आवक (ARRIVAL)-200 क्विंटल
खातेगांव -3800/4400 आवक -500 क्विंटल
बीना -3900/4200 आवक -2000 क्विंटल
अशोकनगर -4150/4300 आवक -800 क्विंटल
मन्दसौर -4000/4350 आवक -6000 क्विंटल
गंजबसौदा -4000/4200 आवक 1500 बोरी(BAG)
इसे भी पढ़े –
Soyabean rate today :क्या साल 2024 में सोयाबीन भाव में क्या आएगी तेजी
sarso ka bhav kab badhega 2024 : क्या साल 2024 में सरसों का भावबढेगा ?
Soyabean Plant Rate Maharashtra: सोयाबीन का भाव बढेगा या घटेगा 2024
अस्वीकरण – किसान साथियो व्यापार अपने वीवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .