Weather Report – उतर भारत के अंदर मौसम के अंदर बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज के इस उक्त लेख के माध्यम से अगले 10 दिनों का मौसम , मौसम आज और कल (Aaj ka mausam) ,मौसम कल सभी प्रकार की जानकारी ले आकर के आये है. उतर भारत के अंदर मौसम देखा जाये तो बीते दिनों के अंदर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. माघ महीने के अंदर वैशाख महीने के जैसे गर्मी देखने को मिल रही है . हालाकि कल से तापमान में वापिस गिरावट आई है .
राजस्थान में बीते 24 घंटो में मौसम स्थिति
- राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दौसा (AWS) में 29.9 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी |
देश में अगले 10 दिनों का मौसम
एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है। जिसके चलते आगामी 2 दिनों के दौरान उत्तर भारत के कुछ सीमित इलाको में बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां होने की आशंका है । इसका असर मुख्यतः पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली के इलाकों में होने की संभावना है। हल्का फुल्का असर हमें उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है |
उपर बताये गए राज्यों में 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना है| आगामी 10 दिनों के मौसम पर नजर डाली जाये तो 10 से 11 फरवरी को एक और पक्ष्मी विक्षोभ की संभावना है. जो की प्रदेश में बारिश ले आकर के आ सकता है.
पंजाब में आज का मौसम ऐसा रहेगा
आज शाम से अलसुबह के बीच पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। इस सिस्टम का सबसे कम असर फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोजपुर और फरीदकोट जिले में होगा। इन जिलों में कल बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की ही उम्मीद है।
बाकी बचे पूरे पंजाब में बिखरी हुई हल्की बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश भी संभव है और साथ में हल्की ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है। सबसे ज्यादा तेज बौछारें पड़ने की उम्मीद संगरूर, पटियाला, लुधियाना, नवांशहर, रोपड़, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर जिले में रहेगी।
यह भी पढ़े – Budget 2025 Highlights निर्मला सीतारमण ने कि ये घोषणा ,किसान से लेकर के व्यापारी सब देखे
24 rate net live ncdex today वायदा बाजार में कीमतों में उठापटक
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 के तहत इन कृषि यंत्रो पर मिलेगी सब्सिडी
अस्वीकरण – प्रतिदिन बाजार comodity रेट , मौसम एवम अन्य जानकारी जानने के लिए मंडी रेट के इस पोर्टल को विजिट करते रहे . धन्यवाद