राजस्थान की सरकार किसानो के लिए महत्वपूर्ण योजनाये निकालती रहती है. जिनमे से एक है राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025. आज के इस उक्त लेख के अंदर हम आपके लिए ले कर के आये है कृषि यंत्र सब्सिडी योजना (Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2025) की सभी जानकारी . इस योजना का उदेश्य राज्य सरकार के द्वारा किसानो की आय के अंदर वृद्धि करना और उनकी कृषि लागत को कम कर के खेती को सुगम बनाना है .
कृषि यंत्र राजस्थान सब्सिडी योजना के लाभ
- अनुदान : कृषको को यंत्रो की खरीद पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है.जिस से कृषक आसानी से यंत्र की खरीद कर सकते है
- कृषि में आधुनिकरण को बढ़ावा : राज्य सरकार के द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रो पर अनुदान प्रदान कर के किसानो को उनके उत्पदान में बढ़ोतरी और गुणवता के अंदर सुधार लाना है
अनुदान मिलने वाले आधुनिक कृषि यंत्र (List Of Krishi Yantra) कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025
- रोटावेटर – किसानो को अपने खेत की मिटटी को भुरभुरा बनाने के लिए
- सीड ड्रिल – इस मशीन से किसान आधुनिक तरीके से अपनी फसल की बिजाई कर सकते है
- थ्रेसर – फसलो को निकालने के लिए
- सप्रे पंप – फसलो को कीटो और रोग से बंचाव के लिए कीटनाशको के छिडकाव के लिए
- सिंचाई पंप – किसानो को अपने बोरवेल या डिगी से पानी निकालने के लिए
- इसके अलावा सरकार पलाऊ ,हैरो,कल्टीवेटर,कराओ सहित कई यंत्रो के ऊपर अनुदान प्रदान कर रही है
क्रषि यंत्रो पर अनुदान के लिए आवश्यक पात्रता –
किसान राजस्थान का मूलनिवासी होना अनिवार्य है. इसके आलावा किसान के पास अपनी खुद की कृषि योग्य जमीं होना जरूरी है.
आवश्यक कागजात और आवेदन प्रक्रिया –
राज्य सरकार की राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 के लिए किसान के पास आधार कार्ड जो की मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है. जमाबंदी,बैंक पासबुक,और कृषक की फोटो अनिवार्य है
योजना में आवेदन आप अपने नजदीकी कृषि सहायक की मदद से या राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट के माद्यम से कर सकते है