LPG Cylinder Price: भारत में घरेलू और कॉमर्सियल गन्स सिलेंडर के दामो में हमें परिवर्तन देखने को मिला है।भारतीय रसोई के अंदर क्या हमें रहह्त मिल सकती है । आज के इस लेख के माध्यम से बजट 2025 के अंदर सिलेंडर के लिए की गयी घोसणा के बारे में जानने। भारत में फ़िलहाल गैन्स सिलेंडर(LPG Cylinder Price) का रेट क्या कुछ चल रहा हैऔर प्रिव्रत्न के बाद किस रेट में मिलगे सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर प्रदान की गयी । बजट 2025 के अंदर भारत के वितमंत्री के द्वारा सिलेंडर केदामो में कटोती की है । अब 19 किलो वाला कॉमर्सियल सिलेंडर अब 7 रु सस्ता मिलेगा । बजट से पहले कॉमर्सियल कंपनियों ने सिलेंडर के दामो में राहत प्रदान की थी ।
तेल कंपनियों ने आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये तक की कटौती की है। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गई है। यह बदलाव 1 फरवरी से पूरे देश में लागू हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल यूजर्स को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कीमतें स्थिर रखी गई हैं।
अब नये सिलेंडर के रेट LPG Cylinder Price
- दिल्ली में अब नया रेट 1797 पुराना रेट 1804 अब 07 रुपये की कटौती की गयी
- कोलकाता नया रेट 1907 पुराना रेट 1911 अब 04 रुपये कटौती
- मुंबई नया रेट 1749.50 पुराना रेट 1756 अब 6.50 रुपये कटौती
- चेन्नई नया रेट 1959.50 पुराना रेट 1966 अब 6.50 रुपये कटौती
यह भी जाने –साल 2024 की भाँती क्या इस साल भी प्याज का भाव खिलायेगा रंगत ; Pyaj Ka Bhav kab Badhega 2025
जीरे की कीमतों (jeera bhav today) में उठापटक निरंतर जारी
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस बार भी स्थिर
बजट 2025 को पेश किया गया लेकिन दुःख भरी बात है की इस बार भी भारतीय घरेलु सिलेंडर की कीमतों के अंदर कोई बदलाव तेल कोम्पियो के द्वारा नहीं किया गया है। बजट के पक्षात तेल कोम्पियो के द्वारा जारी किये गए दाम और पुराने दाम एक ही है अथार्त घरेलू गैन्स के दामो में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
भारत के अंदर 14.2 किलो गैन्स सिलेंडर के दाम इस प्रकार रहे है दिल्ली ₹803,कोलकाता ₹829 ,मुंबई ₹802.50,चेन्नई ₹818.50,राजस्थान 833 रु के हिसाब से अभी मिल रहे है।
आप खुद ऐसे कर सकते है अपने शहर में एलपीजी गैन्स का दाम
Know, How to check Gas Cylinder Price : अगर आप के मंद में भी ये चल रहा है की हम खुद कैसे अपने शहर के अंदर घरेलू गैन्स के दाम चेक कर सकते है तो आप स्वयम ऑनलाइन इसके रेट देख सकते है। सरकारी तेल कंपनी IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx के माध्यम से आप रेट चेक कर सकते है। जहा हर महीने को रेट अपडेट किये जाते है।