Kapas Bhav वैश्विक बाजारों में कॉटन की कीमतों में तेजी से निर्यात डबल होने की संभावना

Kapas Bhav – भारतीय घरेलू बाजार में कपास के भाव में फिलहाल अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। यही कारण है अबकी बार मॉल की क्वालिटी भी अच्छी सामने आ रही है । और वैश्विक बाजार में भी तेजी का माहौल है ।

कपास निर्यात 2023-24 में दोगुना होकर 28.50 लाख गांठ रहने की उम्मीद: CAI

वैश्विक बाजार में भारतीय कपास (kapas bhav) की औसत कीमतें कम होने की वजह से,कपास निर्यात वर्ष 2023-24 सत्र में लगभग दोगुना होकर 28.50 लाख गांठ रहने की उम्मीद है। पिछले फसल वर्ष 2022-23 में यह निर्यात 15.50 लाख गांठ का रहा था। भारतीय कपास संघ (सीएआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।सीएआई के अध्यक्ष अतुल एस गनात्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वैश्विक बाजार की तुलना में फरवरी-मार्च के दौरान भारतीय कपास की दर काफी कम थी।

निर्यात में हुई है बढ़ोतरी । Kapas Bhav Today

इस अवधि के दौरान पड़ोसी देश बांग्लादेश को 20 लाख गांठ सहित निर्यात कहीं अधिक हुआ।’’ उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे चालू सत्र में कपास का औसत भाव 57,500 रुपये प्रति कैंडी है, जबकि पिछले साल यह भाव 62,500 रुपये प्रति कैंडी था।

यह भी जाने – आज का धान रेट | Today Dhan Mandi Rate

कॉटन का अनुमानित उत्पादन 2024-25

इस बीच, सीएआई फसल समिति के वर्ष 2023-24 सत्र के लिए अनुमानित कुल उत्पादन 325.29 लाख गांठ रहा, जबकि पिछले सत्र में यह उत्पादन 318.90 लाख गांठ का हुआ था। कपास का आयात अब पिछले अनुमान से 1.10 लाख गांठ अधिक रहने का अनुमान है। सीएआई ने अपने घरेलू खपत अनुमान को चार लाख गांठ घटाकर 313 लाख गांठ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *