24 rate net live ncdex today वायदा बाजार में कीमतों में उठापटक

24 rate net live ncdex Market Breaking – SEBI द्वारा 7 कृषि जिंसों के वायदा बाजार पर लगी रोक की समय सीमा को बढ़ाया गया

आज ncdex (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज) के ऊपर कृषि जिंसो की ट्रेडिंग चल रही है . हालाकि शनिवार को वायदा बाजार हमेशा बंद रहता है. लेकिन आज ncdex बाजार खुला है. आज एग्री कमोडिटी(Agri Commodity) के अंदर क्या रेट चल रहा है जानेगे आज के इस लेख के अंदर. Ncdex वायदा बाजार का ट्रेडिंग टाइम सुबह 10 बजे से लेकर के शाम का 5 बजे तक रहता है, जिसके माध्यम से आप बाजार को देख सकते है और निवेश भी कर सकते है. कृपया ध्यान दें कि कमोडिटी बाजार में कीमतें (24 rate net live today) लगातार बदलती रहती हैं, इसलिए निवेश से पहले ताजा जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है

24 rate net live ncdex today आज का वायदा बाजार भाव

अरंडी फरबरी वायदा castor seed 6,335.00 रु पर खुला और अभी बाजार रेट 6,364.00 रु पर 23 रु की तेजी के साथ चल रहा है.

Cotton Seed Oilcake ncdex feb. 2,684.00 रु पर खुला और अभी 2673रु पर 11 रु की मंदी के साथ बंद हुआ है

ग्वार गम वायदा रेट guar gum ncdex live 24 rate : 20 मार्च, 2025 का अनुबंध 10,213 प्रति क्विंटल पर फ़िलहाल कारोबार कर रहा है।

ग्वार सीड guar seed ncdex live rate today : 20 फरवरी, 2025 का अनुबंध 5,308 रु प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़े –

note – व्यापार अपने विवेक से करे . किसी तरह के निवेश से पहले अपने वितीय सलाहकार से सलाह जरुर लेवे धन्यवाद . रोजाना वायदा बाजार एवं अन्य जानकारी के लिए देखते रहे मंडी रेट पोर्टल