Nohar news : हरियाणा से लगातार नोहर फीडर (Nohar feeder news) में पानी की आवक को कम किये जाने से रेगुलेशन में चल रहे तीनों माइनर प्रभावित हो रहे हैं। सात अक्टूबर को नोहर फीडर सिरसा के अंदर टूटने के 23 दिनों बाद 29 अक्टूबर को 122 क्यूसेक पानी नोहर फीडर में छोड़ा गया था. जिससे किसानों को आशा थी कि इस बार पूरा सिंचाई पानी मिलेगा लेकिन हुआ उल्टा पानी की आवक को कम किया जा रहा है.
Nohar feeder news – नहराना हेड से रविवार को 100 क्यूसेक पानी चला। सोमवार को नहराना हेड से पानी की आवक को कम कर के 45-50 कर क्यूसेक कर दी गई। रात्री में पानी की आवक और घटना संभावित है। चार सीपी हेड से बरवाली नहर से नोहर फीडर को पानी देना बंद कर दिया गया। नहराना हेड से बस आने वाला पानी आ रहा है। आने वाला पानी सिंचाई तो दूर क्षेत्र के नहीं लोगों की प्यास बुझाने में अपर्याप्त हने है। पानी घटने से 2 से 10 तक बारी पिटने लगी है और द्वितीय वरीयता की जसाना वितरिका फ़िलहाल बंद है।
नोहर फीडर में पानी की आवक और कम की संभावना Nohar feeder news
कार्यवाहक एसई निरंजन लाल मीणा ने बात चित में बताया कि पहले फतेहाबाद ब्रांच में राजस्थान के हिस्से का शेयर 650 था, जिसमें सिद्धमुख 450 और नोहर फीडर 200 क्यूसेक, फिर शेयर घटाकर 500 क्यूसेक कर दिया जिसमें सिद्धमुख का 350 और नोहर फीडर का 150 क्यूसेक निर्धारित किया गया।
बीबीएमबी द्वारा राजस्थान का शेयर 400 क्यूसेक कर दिया। जिसमें से 264 क्यूसेक पानी सिद्धमुख नहर में चल रहा है शेष नोहर फीडर में चल रहा था हरियाणा के अधिकारियों के मुताबिक बिगड़ हेड पर पानी कम होने से आवक और घटाई जा सकती है विभाग लगातार पानी बढ़वाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में किसानो में फ़िलहाल निराशा बनी हुई है . बिजाई का सीजन पीक पर चल रहा है . ऐसे में सिंचाई पानी की किसानो को इस समय सख्त जरूरत है
Read Also This- Nohar News Today नोहर के इस गांव में बंद घर में चोरों ने बोला धावा लिखा दिवार पर