Genhu rate today -रबी फसलो का सीजन किसान मित्रो अब पीक पर है . गेंहू की बिजाई भी अबकी बार ठीक देखने को मिल रही है. ऐसे में बाजारों में गेंहू का रेट भी अब ऊँचा देखने को मिल रहा है . गेंहू की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. आज की इस पोस्ट के अंदर गेंहू का भाव (Genhu ka bhav), गेंहू में तेजी कब आएगी 2025(Genhu me teji) ,सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की गयी है .
गेंहू की कीमतों में तेजी (Wheat prices hike) – फ्लोर मिलो की मांग को देखते हुए गेंहू की कीमतों (Genhu rate today) में तेजी दर्ज की गयी है .गेंहू का बाजार अब अच्छे भावो के साथ कारोबार कर रहा है. बीते दिन दिल्ली गेंहू का बाजार 30 रु की तेजी के साथ बंद हुआ . जिससे राजस्थान और उतरप्रदेश लाइन का गेंहू का रेट 3080/3100 रु पर आ पहुंचा.इसी कड़ी में देश की मंडियो में गेंहू की कीमतों में 20 से 40 रु की और तेजी दर्ज की गयी.
आज का गेंहू का रेट (Genhu rate today)
मंडियो में गेंहू का रेट – इंदौर मंडी 2770 से 3250रु ,उजैन मंडी 2800/3150रु ,कोटा अनाज मंडी 2775/2900 रु ,भोपाल में 3000 रु,नोहर 2950रु ,तक दर्ज किया गया
दिल्ली फ्लोर मिल व गंगा फ्लोर मिलो के आटा, मैदा, सूजी व चोकर के भाव सामान रहे।
बिहार के पटना मिलो के आटा , मैदा, सूजी के भाव बढे।
महाराष्ट के मुंबई, पुणे, जलगांव , सतारा फ्लोर मिलों में आटा , मैदा, सूजी के भाव सामान रहे।
पंजाब के खन्ना, अमृतसर , लुधियाना, कोटकपूरा फ्लोर मिलो में आटा, मैदा, सूजी , चोकर के भाव सामान रहे।
यह भी जाने –Jeera bhav kab badhega 2025 मौसम ले कर आया जीरे में तेजी देखे जीरा बाजार भाव रिपोर्ट
Gwar ka bhav kab badhega 2025;क्या अब निचले स्तर से ग्वार में तेजी आएगी
अस्वीकरण – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे. हमारा उदेश्य सिर्फ किसान मित्र बंधुओ तक जानकारी पहुचाना है . अत: व्यापार के लिए अपने वितीय सलाहकार से विचार विमर्श जरुर करे. धन्यवाद