मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद को मिली मंजूरी  

मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य- नमस्कार किसान साथियो खरीफ फसलो का सीजन चल रहा है . ऐसे में किसानो के लिए सरकारी खरीद सन 2024-25 बहुत महत्वपूर्ण है . आज की इस पोस्ट के अंदर जानगे सरकार ने मुंग और सूरजमुखी की सरकारी खरीद को मंजूरी देदी है . कब तक सरकारी खरीद मुंग और सूरजमुखी की शुरू होगी और कितनी एवं किस राज्य में होगी सभी प्रकार की जानकारी पोस्ट के अंदर दी गयी है

केंद्र सरकार ने कर्नाटक को विपणन सत्र 2024-25 के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग और सूरजमुखी की खरीद को मंजूरी दे दी है।

कर्नाटक सरकार को भेजे गए आधिकारिक पत्र में केंद्र ने कहा है कि मूंग का एमएसपी 8682 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है और राज्य सरकार को इस मूल्य स्तर पर कुल 22,215 टन खरीदने की अनुमति दी गई है।

इसी तरह, कर्नाटक सरकार को भी किसानों से 13,210 टन सूरजमुखी खरीदने को कहा गया है, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 सत्र के लिए 7.7 प्रतिशत बढ़ाकर 7280 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

इसे भी जाने –

मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सिर्फ 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी (Moong Msp 2024-25)

केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री से कर्नाटक में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और सूरजमुखी की सरकारी खरीद को मंजूरी देने का अनुरोध किया था ताकि उत्पादकों को राहत मिल सके। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय खाद्य मंत्री भाजपा के टिकट पर कर्नाटक से चुने गए सांसद हैं।

कर्नाटक खरीफ सीजन में मूंग और सूरजमुखी के प्रमुख उत्पादकों में से एक है। केंद्र सरकार ने 2023-24 सीजन के मुकाबले 2024-25 के मार्केटिंग सीजन के लिए मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सिर्फ 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है, क्योंकि इसमें पहले ही जोरदार बढ़ोतरी हो चुकी है।

हकीकत यह है कि दलहन फसलों में सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य मूंग का है। कर्नाटक में अच्छी मानसूनी बारिश और अनुकूल मौसम के कारण मूंग और सूरजमुखी का उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है। मूंग की अगेती बुआई की नई फसल की आवक अगले महीने शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *