Gwar ka bhav kab badhega 2025;क्या अब निचले स्तर से ग्वार में तेजी आएगी

Gwar ka bhav kab badhega 2025 -नमस्कार किसान साथियो मंडी रेट (mandi rate) के पोर्टल पर सभी किसान साथियो का हार्दिक स्वागत है . मै आपका दोस्त संदीप कुमार (Farming Expert) आज आप सब के लिए ले आकर के आया हु ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट 2025 . क्या ग्वार में तेजी आएगी 2025 में ? ग्वार का भाव कब बढ़ेगा 2025 ,ग्वार में कितनी तेजी आएगी ? आपके इस प्रकार के सभी सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट के अंदर आपको देखने को मिल जायेगा

देश में ग्वार की स्थिति

भारत में ग्वार की बात की जाये तो सम्पूर्ण विश्व का 80 फीसदी ग्वार भारत पैदा करता है. भारत में अमूमन हर साल लाखो बोरी ग्वार का उत्पादन होता है. देश में प्रमुखत ग्वार उत्पादक राज्य राजस्थान है जो की देश का 75 से 80 प्रतिशत ग्वार का उत्पादन करता है. इसके अलावा हरियाणा , mp,और गुजरात के अंदर भी ग्वार की खेती की जाती है .

ग्वार का उपयोग –

ग्वार सीड और ग्वार गम का मुख्यत प्रयोग सौन्दर्य प्रसाधन ,कागज निर्माण,ग्वार की चुरी यूरोपियन देसों में विटामिन के तौर पर खाद्य रूप में भी किया जाता है. इसके अलावा शैल गैन्स निर्माण , तेल कुवो की सफाई , एवं विस्फोटक सामग्रियों के निर्माण में लिया जाता है .

यह भी पढ़े – Soyabean Plant Rate Maharashtra: सोयाबीन का भाव बढेगा या घटेगा 2024

साल 2024-25 में ग्वार का उत्पादन और आवक Guar crop

किसान साथियो ग्वार के उत्पादन के आंकड़ो की बात की जाये तो बीते साल यानी पिछले सीजन के अंदर ग्वार का अनुमानित उत्पादन 60 से 70 लाख बोरी के बिच रहा. अबकी बार साल 2024-25 के अंदर बाजार को गुमराह किया गया क्यूंकि मौसम ने अबकी बार साथ दिया भी और नहीं भी. बारिश ज्यादा भी देखि गयी और न भी. अबकी बार ग्वार का अनुमानित उत्पादन farming expert के मुताबिक लगभग 70 से 85 लाख बोरी के दायरे में रह सकता है.

ग्वार की आवक 2024-25 (Guar arrival 2024-25)

आमदनी की अगर बात की जाए तो ग्वार का सीजन अब पीक पर चल रहा है. नयी फसल आ चुकी है. ग्वार की आमदनी इस सप्ताह रोजाना 50 से 60 हजार क्विंटल के बिच देश भर में आ रही है. अमूमन अबकी बार इस सीजन में अभी तक मोटा मोटी 25से 26 लाख बोरी ग्वार बाजार में आ चूका है .आगामी दो महीनो में ग्वार लगभग ये आंकड़ा 40 से 55 लाख बोरी तक आ जाना चाहिए . ग्वार की आमदनी दिसम्बर लास्ट तक हमें कमजोर देखने को मिल सकती है.

Gwar ka bhav kab badhega 2025 ग्वार का भाव कब बढ़ेगा 2025

ncdex guar rate live : ग्वार वायदा बाजार को देखा जाए तो 1 अक्टूबर 2024 का दिन वायदा बाजार में अहम् था . क्यूंकि इस दिन ग्वार का अधिकतम वायदा बाजार भाव (high) 5777रु था . इसके बाद ग्वार में गिरावट का दौर शुरू होता है . और बाजार में ग्वार की नयी फसल भी आनी शुरू हो जाती है. ग्वार का वायदा बाजार में उसके बाद गिरावट का रुख रहा और अब वायदा बाजार 5140 रु पर आ टिका है. और हाजिर अनाज मंडियो में ग्वार का भाव 4700 से 4950 रु के स्तर पर पहुँच गया है.

ग्वार में तेजी कब आएगी 2025

  • ग्वार के भाव और बाजार में अब यहाँ से तेजी की बात की जाए तो बाजार के फंडामेंटल के अनुसार ग्वार का भाव यहाँ से टूटना तो नहीं चाहिए लेकिन ncdex बाजार को कंट्रोल कर रहा है.ऐसे में ग्वार के भाव में तेजी 2024-25 देखि जाए तो एक बार ग्वार में बड़ी तेजी नजर नहीं आ रही है . ग्वार का भाव यहाँ से 200 से 300 रु और भी टूट सकता है और 200 से 300 रु बढ़ भी सकता है .व्यापार अपने विवेक से करे . यह हमारे निजी विचार है.