अंतरराष्ट्रीय मांग से ग्वार में तेजी की आशंका क्या 2025 में ग्वार के दाम बढ़ेंगे Guar me teji kab aayegi 2025

Guar me teji kab aayegi 2025 सोशल मीडिया एवं आमजन में वर्तमान दिनों के एक ही सवाल और संशय बना हुआ है कि ग्वार के भावों में तेजी आएगी । वर्तमान में इस प्रकार की एक मिथ्या फैल रही है कि साल 2025 में ग्वार का भाव बढ़ेगा (Guar ka bhav badhega) क्योंकि अमेरिका सहित विदेशी मांग मजबूत बनी हुई है । आज की इस पोस्ट के अंदर आप सभी के सवालों के जवाब मिलेंगे ।

ग्वार का निर्यात और ग्वार की मांग

भारत एक प्रमुख ग्वार निर्यातक देश है। जो कि अमेरिका सहित लगभग 7/8 देशों को ग्वार का निर्यात करता है । ग्वार में तेजी की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलना भी ग्वार के निर्यात आंकड़ों से है । क्योंकि दिसंबर माह का ग्वार निर्यात आंकड़ा बढ़ कर आना एक अच्छी मांग को दर्शाता हैं।

लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि ग्वार का भाव उड़ान भरेगा। जनवरी आधा निकल चुका है निर्यात आंकड़ों से तेजी आती तो निर्यात गत वर्ष भी इतना आया था और भाव जनवरी माह में करीबन 6400 का स्तर भी पार कर गया था । ग्वार में घरेलू खपत और निर्यात को देखते हुए एक अच्छे भाव की उमीद आप कर सकते है । लेकिन ग्वार की कीमतों में बढ़ी तेजी की आशा करना आपकी मूर्खता होगी। अभी तक कोई प्रमाणिक खबर नहीं निकल कर आई है । सोशल मीडिया पर घूम रही पोस्ट किसी भी प्रकार की तेजी के लिए सार्थक नहीं हैं।

Soyabean Mandi Bhav : सोयाबीन की बिक्री तेज से सोयाबीन का भाव उछला

आज का उंझा मंडी भाव

आज के मंडी भाव

ग्वार में तेजी कब आएगी 2025 Guar me teji kab aayegi 2025

गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा घटे भाव पर बिकवाली घटने होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10400/10500 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए।बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी 5300/5350 रुपए प्रति कुंटल बोले गए हरियाणा की मंडियों में ग्वार के भाव 4900/5000 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। हालांकि सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स ग्वार गम जनवरी डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। ग्वार की कीमतों में 6000₹ /6200₹ तक की तेजी आ सकती है फिलहाल इस से ऊपर बाजार में ऐसा कुछ नहीं है । आगे की जानकारी समय के अनुसार प्रदान कर दी जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय ग्वार मांग की अफ़वाह सच या झूठ

बाजारों में खासकर के ग्वार के अंदर दो से चार सालों के बाद एक माहौल जरूर पैदा किया जाता है कि ग्वार की कीमतों ( Guar me teji kab aayegi 2025) में सन 2011/12 जैसी तेजी आएगी । ग्वार अमेरिका खरीद करेगा । ग्वार का भाव फिर बढ़ेगा । ऐसा सब इसीलिए हुआ क्योंकि अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने घरेलू ऊर्जा एवं तेल स्रोतों को बढ़ावा देने का कहा है । लेकिन इस से ग्वार की मांग का कोई लिंक नहीं है । क्रूड ऑयल में तेजी से उठी इस अफवाह को फिलहाल अन्यथा न लेवे । व्यापार अपने विवेक से करे । गत वर्ष भी ग्वार का भाव 6000₹ तक आया था । और इस साल जनवरी में अभी 5400₹ के दायरे में घूम रहा है । ग्वार के बाजार में अबकी बार गत वर्ष की तुलना में मंदी ही चल रही है ।