Pyaj Ka Bhav: प्याज की बात करे तो प्याज भारतीय रसोई का एक अभिन्न अंग आप मान सकते है।क्यूंकि भारतीय रसोई के जायका बिना प्याज के संभव नहीं है।जिसके कारण प्याज की कीमतों के अंदर तेजी का असर सीधा हमें आम जनता के ऊपर देखने को मिलता है। इस साल के अंदर प्याज की कीमतों के अंदर अच्छा इजाफा देखने को मिला।जिससे अबकी बार प्याज के किसानो को अचा भाव मिला लेकिन किसान के पास स्टॉक नहीं होने के कारण प्याज के दाम लास्ट में जाते जाते और बढे।आज की इस पोस्ट के अंदर हम प्याज के भाव , प्याज के भाव में तेजी कब आएगी? , फ़िलहाल प्याज का भाव और अन्य बाजार जानकारी इस पोस्ट के अंदर ले कर के आये है।
प्याज के भावो में तेजी का कारण (Pyaj ka bhav)
साल 2024 के अंदर प्याज के भावो में अच्छी मुनाफावसूली देखने को मिली थी। इस साल प्याज के भावो में तेजी का प्रमुख कारण आप प्याज का स्टॉक मान सकते है। साल 2024 के अंदर सितम्बर से नवम्बर महीने के मध्य प्याज के भावो में अच्छी वृशी दर्ज की गयी। देश की राजधानी के अंदर प्याज की कीमते सितम्बर के अंदर 38 से 40 रु किलो तक आ चुकी थी। और मुंबई चेन्नई जैसे महानगरो के अंदर प्याज का भाव 60 रु किलो तक आ पहुंचा था।
तेजी के प्रुमख कारण: उत्पादन में कमी, मांग में वृद्धि, भंडारण की समस्याएं,व्यापारियों द्वारा जमाखोरी,सरकार द्वारा उठाए गए कदम के कारण ही प्याज के दामो में वृद्धि देखने को मिली।
Read Also This –
- प्रदेश में ऐसा रहेगा अगले 10 दिनों का मौसम
- Budget 2025 Highlights निर्मला सीतारमण ने कि ये घोषणा ,किसान से लेकर के व्यापारी सब देखे
सरकार के द्वारा प्याज की कीमतों में रियायत के लिए उठाये कदम
प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार ने भी बाजार में अपने कदम बढाये और प्याज के बाजार में मुनाफावसूली को कम करने के लिए 4.7 लाख टन के बम्फर स्टॉक से 35 रु किलोग्राम के हिसाब से बाजार के अंदर अपने स्टॉक को उतारने का निर्णय किया। सरकार ने प्याज के आयत को खोला और निर्यात प्रतिबन्ध को लागू किया। प्याज के भावो (Pyaj Ka Bhav) को निय्न्तार्ण में रखने के लिए एक टास्क फाॅर्स का गठन किया गया।
यह भी जाने :जीरे की कीमतों (jeera bhav today) में उठापटक निरंतर जारी
भविष्य में प्याज की कीमतों (ONION RATES) का पूर्वानुमान । प्याज का भाव कब बढेगा
बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार फ़िलहाल बाजार के अंदर प्याज की नयी फसल आने लग चुकी है । प्याज की नयी फसल में नमी ज्यादा होने के कारण फिलहाल प्याज के भावो में नरमी देखने को मिल रही है । जैसे की आपको बताया गया प्याज के रेट में तेजी के कई कारण माने जा सकते है । बाजार में नयी फसल की अधिकता के कारण कीमते आगामी दिनों के अंदर और सुस्ती आ सकती है ।
प्याज और सस्ता होने की आशंका है । फसल की बहुलता और प्याज की फसल का बाजार में आना पीक पर होने के वकत प्याज की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज होने की संभावना है । फ़िलहाल का प्याज का औसत भाव 15 से 20 रु किलो तक बाजार में चल रहा है । प्याज मंडियो के अंदर प्याज का भाव 15 से 18 रु तक चल रहा है ।फिलहाल जब तक प्याज की मुख्य फसल बाजार में नहीं आती है तब तक बाजार में स्थिरता बने रहने की उमीद है ।
नोट – व्यापार अपने विवेक से करे. हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है. धन्यवाद